महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी पर पुलिस ने शरारती आरोपी व्यक्ति को किया गिरफ्तार

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी पर पुलिस ने शरारती आरोपी व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सूरजपुर (ब्रेकिंग)।महिला एवं बाल विकास मंत्री व भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। आरोपीत ने न सिर्फ मंत्री दंपती को गालियां दीं, बल्कि घोटाले में फंसाने सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को अपशब्दो का उपयोग करने वाले पर पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए को गिरफ्तार कर लिया है।उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार घटना 24 अगस्त 2025 की शाम करीब 4:30 बजे की है। ग्राम कसकेला के अटल चौक पर कसकेला निवासी रविंद्र यादव ने मंत्री श्रीमती श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और उनके परिवार और भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया। पीड़ित ने भटगांव थाने में आवेदन देकर बताया कि आरोपी ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया और जानलेवा हमले की धमकी दी। आवेदक ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा, 'अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।'वही दूसरी तरफ थाना प्रभारी भटगांव ने आवेदन की पुष्टि की और जांच के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है।