माँ ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए, बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त डंडा जब्त
अम्बिकापुर। दिल दहला देने वाली घटना में एक बेटे ने अपनी माँ की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने शराब के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया। बतौली थाना क्षेत्र के सेदम गाँव में हुई इस वारदात में आरोपी सुखन साय ने अपनी माँ तिजो बाई को लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त डंडा भी जब्त कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी उप कुमार ने बतौली थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 29 सितंबर की शाम जब वह मजदूरी से घर लौटा, तो उसकी माँ तिजो बाई जमीन पर पड़ी थीं और उनकी साँसें थम चुकी थीं। पिता शनी राम और बहन ने बताया कि बड़ा भाई सुखन साय माँ से शराब के लिए पैसे माँग रहा था। पैसे न देने पर उसने माँ को डंडे से बुरी तरह पीटा। बीच-बचाव करने आए पिता को भी उसने गाली-गलौज और मारपीट कर धमकाया। बतौली पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। थाना प्रभारी सी.पी. तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों के बयान दर्ज किए। पूछताछ में आरोपी सुखन साय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक अनूप कुजूर, महिला आरक्षक मेरी क्लोरेट तिर्की, आरक्षक राजेश खलखो, राजू कुजूर, जोगी बड़ा, नवीन खलखो, संतोष बरवा, प्रदीप तिर्की और सैनिक रामभरोष तिर्की सक्रिय रहे।