मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आगमन की भव्य तैयारियां, विधायक भूलन सिंह मरावी ने लिया जायजा
सूरजपुर, 17 अगस्त 2025: छत्तीसगढ़ के रजत जयंती समारोह का आगाज 20 अगस्त को सूरजपुर जिले में होने जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रस्तावित दौरे को लेकर उत्साह चरम पर है। तिलसिवां रोड, अटल कुंज के समीप विशाल मैदान में आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। रविवार को प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में विधायक श्री मरावी ने आयोजन की सफलता के लिए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने व्यवस्थाओं को समयबद्ध और त्रुटिरहित करने पर जोर दिया, ताकि रजत महोत्सव का यह अवसर ऐतिहासिक और यादगार बन सके। कार्यक्रम स्थल पर मंच, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात और अन्य सुविधाओं को लेकर व्यापक स्तर पर काम चल रहा है।
इस अवसर पर सूरजपुर रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, भीमसेन अग्रवाल, मुरली मनोहर सोनी, संदीप अग्रवाल, शशिकांत गर्ग, दीपक गुप्ता, संत सिंह, जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, सभी एसडीएम सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।