मृतक के नाम पर मनरेगा से स्वीकृत हुआ डबरी निर्माण कार्य : आवास मित्र पर फर्जीवाड़ा का आरोप

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड में मनरेगा योजना के तहत सनसनीखेज फर्जीवाड़ा सामने आया है। ग्राम पंचायत बेलजोरा जंगलपारा में करीब तीन वर्ष पहले मृत सुखनाथ नागवंशी के नाम पर वर्ष 2024-25 में डबरी निर्माण कार्य स्वीकृत कराया गया। मृतक को जीवित बताकर किए गए इस घोटाले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के आवास मित्र की संलिप्तता सामने आई है। मृतक के पुत्र रामकुमार ने आवास मित्र पर फर्जीवाड़े का गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि, हमारे भोलेपन का फायदा उठाकर यह कृत्य किया गया।रामकुमार ने बताया कि परिवार को डबरी स्वीकृति की कोई जानकारी नहीं थी। जब उनकी जमीन पर खोदाई शुरू हुई, तब पता चला कि मृत पिता के नाम पर डबरी स्वीकृत है। उन्होंने कहा, “हमें डबरी की जरूरत नहीं, इससे हमारी उपजाऊ जमीन बर्बाद हो रही है। आवास मित्र ने निजी स्वार्थ के लिए अधिकारियों को गुमराह किया।” करीब दो माह पहले ही यह कार्य पूरा कर लिया गया, लेकिन परिवार इससे बेहद नाराज है।
निर्माण में भी गड़बड़ी, मापदंड ताक पर
डबरी निर्माण कार्य पूरी तरह सवालों के घेरे में है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस स्थान पर डबरी बनाई गई, वह पहले से गड्ढेनुमा था। इसे चौकोण बनाकर और मिट्टी पाटकर गहरा दिखाने की कोशिश की गई। मापदंडों की अनदेखी और फर्जीवाड़े की आशंका ने इस घोटाले को और गंभीर बना दिया है।परिजनों ने मांग की है कि इस मामले की गहन और निष्पक्ष जांच हो, ताकि आवास मित्र के अन्य घोटालों का भी खुलासा हो। यह मामला मनरेगा योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार और पारदर्शिता की कमी को उजागर करता है।