"मोर गांव, मोर पानी" महाअभियान: लोहरडगा नाले का जीर्णोद्धार, जल संरक्षण की दिशा में पहल
सूरजपुर, 22 मई 2025। जिला प्रशासन के तत्वावधान में जनपद पंचायत रामानुजनगर की ग्राम पंचायत सरईपारा में "मोर गांव, मोर पानी" महाअभियान के अंतर्गत एक भव्य जल संचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोहरडगा नाले के जीर्णोद्धार और साफ-सफाई के साथ शुरू हुए इस जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम ने जल संरक्षण और आजीविका संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, जिला अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामवासियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। कुलमिलाकर यह महाअभियान न केवल जल संरक्षण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि यह ग्रामीण समुदायों को पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करेगा।कार्यक्रम में विधायक भूलन सिंह मरावी ने जल संरक्षण को प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बताते हुए कहा, "जल है तो कल है। हमें जल का विवेकपूर्ण उपयोग और संग्रहण करना होगा ताकि भावी पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षित रहे।" उन्होंने ग्रामवासियों से अधिक से अधिक पौधरोपण और जल संग्रहण की अपील की, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे।कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने इस अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह महाअभियान जल स्रोतों के संरक्षण और भू-जल स्तर को बनाए रखने का एक सशक्त प्रयास है। अत्यधिक जल उपयोग के कारण जलस्तर में हो रही कमी भविष्य के लिए चिंताजनक है।" उन्होंने नरेगा योजना के तहत जल संरक्षण कार्यों को और गति देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से सामूहिक प्रयासों के साथ "गांव का पानी गांव में" रोकने का आह्वान किया।कार्यक्रम में लोहरडगा नाले की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार कार्य ने नाले की स्थिति को बेहतर किया, जिससे जल संचय की क्षमता में वृद्धि हुई। यह प्रयास न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय आजीविका को भी सशक्त करेगा।इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजवाड़े, एस.डी.एम. अजय मोडियम, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. संजय रॉय, तहसीलदार, एस.डी.ओ. सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप प्रदान किया।