राई में नृत्य का जश्न: कर्मा नृत्य टीम ने मचाई धूम, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला चमकने का मंच

राई में नृत्य का जश्न: कर्मा नृत्य टीम ने मचाई धूम, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला चमकने का मंच
राई में नृत्य का जश्न: कर्मा नृत्य टीम ने मचाई धूम, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला चमकने का मंच

सूरजपुर। दुर्गा पूजा समापन के बाद ग्राम राई के सलेहापारा स्कूल मैदान में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता ने ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का शानदार मंच प्रदान किया। समिति द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन ने स्थानीय बच्चों को अपनी कला दिखाने का सुनहरा अवसर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपसरपंच रमेश पैकरा, अजजा छात्र संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक पैकरा, बहोरन राम पैकरा, दुर्गा पैकरा, अमीर साय, धरमपाल पैकरा, पारस पैकरा, लक्ष्मी पैकरा, अनूप जायसवाल, बृजलाल पैकरा, ओमप्रकाश पैकरा और संजय पैकरा ने संयुक्त रूप से किया।लगभग 50 बच्चों ने अपने जोशपूर्ण नृत्य प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। ग्रामीण क्षेत्रों की इन उभरती प्रतिभाओं ने अपनी कला से माहौल को रंगीन बना दिया। भारी संख्या में जुटे दर्शकों ने तालियों की गूंज के साथ प्रदर्शन का आनंद लिया। समिति की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था ने इस आयोजन को और भी यादगार बनाया। 

नृत्य: स्वास्थ्य, एकता और प्रतिभा का संगम 

रमेश पैकरा और अशोक पैकरा ने कहा, "नृत्य न केवल शारीरिक लचीलापन, संतुलन और हृदय स्वास्थ्य को बढ़ाता है, बल्कि यह ग्रामीण बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने का अनूठा जरिया भी है। ऐसे आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं और बच्चों को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मंच देते हैं।" 

कर्मा नृत्य टीम ने लूटी वाहवाही  

पुरस्कार वितरण समारोह में कर्मा नृत्य टीम ने 1500 रुपये और शील्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। बिंदिया को 1000 रुपये व शील्ड के साथ दूसरा और संगीता समूह को 500 रुपये व शील्ड के साथ तीसरा पुरस्कार मिला। अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि देकर उनकी हौसला-अफजाई की गई। 

ग्रामीण प्रतिभाओं को चमकाने की कवायद 

यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। ऐसे कार्यक्रम न केवल स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देते हैं, बल्कि बच्चों को आत्मविश्वास के साथ अपनी कला को दुनिया के सामने लाने का अवसर भी प्रदान करते हैं। 

मंच संचालन और समिति की मेहनत ने बांधा समां

 कार्यक्रम की सफलता में समिति के अनूप लाल, अलमेंद्र पैकरा, हरिक लाल, सुखल साय, भोला पैकरा, भुवनेश्वर, नारायण, अनिल, ऋषि, सुरेश, विजय राम, धनेश, मनोज और सोमनाथ की मेहनत अहम रही। अनूप पैकरा और अलमेंद्र के मनोरंजक मंच संचालन ने दर्शकों को खूब लुभाया और आयोजन में चार चांद लगाए।