राहुल गांधी पर द्वेषपूर्ण FIR से भड़की युवा कांग्रेस, सूरजपुर में जोरदार प्रदर्शन कर फूंका पुतला
"लोकतंत्र की आवाज़ दबाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं" – नरेन्द्र यादव
सूरजपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बिहार पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी और अभद्र व्यवहार के खिलाफ सूरजपुर में युवा कांग्रेस का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका।प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि केंद्र सरकार जानबूझकर विपक्ष के नेताओं की आवाज़ को दबाने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में जो सवाल उठाए, वे आम जनता की आवाज़ हैं और सत्ता पक्ष उनसे घबरा गया है। बिहार पुलिस द्वारा की गई एफआईआर न केवल गैरकानूनी है बल्कि यह लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सीधा हमला है।इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राहुल जायसवाल ने कहा, “राहुल गांधी देश की जनता की उम्मीद हैं। उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश मोदी सरकार की तानाशाही सोच को उजागर करती है। हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। यह लड़ाई सिर्फ राहुल गांधी की नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की है जो सच्चाई के साथ खड़ा है।”इस दरम्यान नेताओं ने चेताया कि यदि राहुल गांधी के खिलाफ झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए गए, तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी न केवल युवाओं की आवाज हैं, बल्कि वे देश में सच्चे लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के प्रतीक हैं। बहरहाल प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के ज़िला उपाध्यक्ष अविनाश यादव, शरद सिंह, विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर रजवाड़े, दीपक कर, बंटी सिंह, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आकाश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम यादव, लिवनेश सिंह, आशीष सिंह, पीयूष कुशवाहा, विनोद सिंह, सुलेंद्र ठाकुर और ओमप्रकाश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।