वरिष्ठ अधिवक्ता के घर से स्कूटी चोरी का हुआ खुलासा:पुलिस ने पकड़ा चोर,बरामद की स्कूटी
अम्बिकापुर। शहर के प्रतिष्ठित चोपड़ापारा इलाके में वरिष्ठ अधिवक्ता एस.के. द्विवेदी के पुत्र आकाश कुमार द्विवेदी के घर से बीते दिनो हुई स्कूटी चोरी की वारदात को सरगुजा पुलिस ने सुलझा लिया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार सब-इंस्पेक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाना और पुलिस कंट्रोल रूम की संयुक्त टीम ने न केवल चोर को गिरफ्तार किया, बल्कि चोरी की स्कूटी भी बरामद कर शहरवासियों में सुरक्षा का भरोसा जगाया।घटना के अनुसार, अज्ञात चोर ने डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर स्कूटी पर हाथ साफ किया था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन मोड में आते हुए जांच शुरू की। सब-इंस्पेक्टर संजय सिंह ने रणनीतिक ढंग से मामले की कमान संभाली। कोतवाली थाना से जग साय मरकाम ने ग्राउंड लेवल पर अथक मेहनत कर महत्वपूर्ण सुराग जुटाए, वहीं पुलिस कंट्रोल रूम से नितिन सिन्हा और गणेश कदम ने अत्याधुनिक तकनीकी निगरानी और डेटा विश्लेषण के जरिए टीम को सटीक इनपुट प्रदान किए। इन सुरागों के आधार पर पुलिस ने चोर संदीप यादव को धर दबोचा और चोरी की स्कूटी बरामद कर ली। इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल मामले को सुलझाया, बल्कि शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की तत्परता को रेखांकित किया। स्थानीय लोगों ने इस सफलता पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सक्रियता से अपराधियों में खौफ और आमजन में विश्वास बढ़ेगा।