शादी का झूठा सपना दिखाकर दुष्कर्म की वारदात, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अम्बिकापुर। लुंड्रा पुलिस ने महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई करते हुए 57 वर्षीय आरोपी लीलाधर यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और बाद में शादी से इनकार कर फरार हो गया था।पीड़िता की शिकायत पर थाना पत्थलगांव में प्रारंभिक अपराध दर्ज कर मामले को लुंड्रा थाना क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया। लुंड्रा पुलिस ने अपराध क्रमांक 202/25, धारा 64(2)(एम) बी.एन.एस. के तहत जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सतत प्रयासों से फरार आरोपी लीलाधर यादव, निवासी रीरी, थाना लुंड्रा, को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।पुलिस ने पर्याप्त सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लुंड्रा उप निरीक्षक आर.एन. पटेल, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, महेंद्र सिंह, आरक्षक इबनुल खान, संजय और बीरेंद्र सक्रिय रहे।