शिक्षक की बर्बरता: दूसरी कक्षा की मासूम छात्रा को डंडे से पीटा, पुलिस के हिरासत में क्रूर प्रधान पाठक
बलरामपुर। प्राथमिक शाला कंजिया में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली घटना ने सबको झकझोर दिया। प्रधान पाठक हीरालेओस टोप्पो ने महज 7 साल की मासूम छात्रा ललिता यादव को डंडे से बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। इस घटना में छात्रा की जांघ पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे अम्बिकापुर के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी तरफ विकासखंड शिक्षा अधिकारी जय गोविंद तिवारी की शिकायत पर शंकरगढ़ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक 112/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75, 82 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी हीरालेओस टोप्पो, कंजिया नवापारा निवासी, को न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया गया है। बहरहाल इस घटना ने स्थानीय समुदाय में गुस्से की लहर दौड़ा दी है। अभिभावक और ग्रामीण स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या शिक्षा के मंदिर अब बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं रहे..?कुलमिलाकर यह घटना शिक्षक-छात्र के पवित्र रिश्ते पर काला धब्बा है। बच्चों की सुरक्षा और शिक्षकों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कड़े कदम उठाने की जरूरत है।