शिव गुरु कार्य को मिलेगी नई उड़ान, भटगांव में समिति की ऐतिहासिक बैठक; तीन जगहों पर चर्चा फिर शुरू, नए साल पर भव्य आयोजन का ऐलान

शिव गुरु कार्य को मिलेगी नई उड़ान, भटगांव में समिति की ऐतिहासिक बैठक; तीन जगहों पर चर्चा फिर शुरू, नए साल पर भव्य आयोजन का ऐलान

सूरजपुर । शिव गुरु संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प, जिले में आध्यात्मिक जागरण की लौ फिर से सुलग उठेगी। नगर पंचायत भटगांव के शांति पारा वार्ड-3 में शनिवार को जिला स्तरीय शिव शिष्य समिति की बैठक ने इतिहास रच दिया। यहां लिया गया हर फैसला संगठन को मजबूत बनाने और समाज में सकारात्मक ऊर्जा भरने का बड़ा कदम साबित होगा। बंद पड़ी शिव गुरु चर्चाओं को पुनर्जीवित करने से लेकर नववर्ष 2026 के स्वागत में भव्य आयोजन तक-सब कुछ तय हो गया।बैठक में शिव गुरु कार्य की चुनौतियों पर गहन चर्चा हुई। सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि हर महीने जिले के कम से कम तीन ऐसे स्थानों पर नियमित चर्चा फिर से शुरू की जाएगी, जहां परंपरा किसी कारणवश ठप हो चुकी थी। समिति अध्यक्ष चंद्रिका कुशवाहा ने कहा, यह सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि आध्यात्मिक चेतना और संगठनात्मक एकता को मजबूत करने का अभियान है। समाज को सकारात्मक सोच से जोड़ना हमारा मिशन है।

हर ब्लॉक में गूंजेगा शिव गुरु का स्वर

पुरानी परंपराओं को नया जीवन देने का प्लान भी तैयार! जिले के हर ब्लॉक में क्रमवार मासिक एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन होगा। इन सत्रों में अनुभवी शिष्य अपने अनुभव साझा करेंगे, नए सदस्यों को मार्गदर्शन मिलेगा और संगठन की जड़ें गांवों तक गहरी होंगी। उपाध्यक्ष रामशरण राजवाड़े ने जोर देकर कहा, "शिव गुरु चर्चा सेवा और संस्कारों का पुल है। इससे परिवार में अनुशासन व समर्पण बढ़ेगा।"

 नए साल का स्वागत होगा 'शिव जागरण' से

2025 की विदाई और 2026 के स्वागत को यादगार बनाने का खास इंतजाम! समिति ने जिला स्तर पर एक दिवसीय भव्य शिव गुरु चर्चा की घोषणा की। इसमें पूरे जिले के शिव शिष्य परिवार को बुलावा दिया जाएगा। सचिव अजय कुमार साहू ने बताया, यह आयोजन संगठन के इतिहास का सुनहरा पन्ना बनेगा। सभी एकजुट होकर सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे।बैठक में कोषाध्यक्ष जानकी राम राजवाड़े के अलावा लखन ठाकुर, वकील प्रसाद चौधरी, अनु सिंह, कलेश्वरी सिंह, सुमित्रा राजवाड़े, गोपाल देवांगन, दीप राजवाड़े, मनीष सिंह, सुनीता प्रजापति, अमृत प्रजापति, मंगल साय प्रजापति, जोखन राम सांडिल, सीता रजक, गोपी, सुरेंद्र सोनी व शाहिद समेत बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।समापन पर सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया-शिव गुरु संदेश हर घर, हर गली तक पहुंचेगा। संगठन सशक्त बनेगा और चर्चाओं से समाज बदलेगा। यह बैठक न सिर्फ शिव शिष्य परिवार के लिए, बल्कि पूरे जिले के आध्यात्मिक उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगी।