श्री रामलला दर्शन योजना: सरगुजा संभाग से 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना, सूरजपुर के 151 यात्री शामिल
अम्बिकापुर/सूरजपुर। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत बुधवार को सरगुजा संभाग से करीब 850 श्रद्धालु भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए। इसमें सूरजपुर जिले के 151 श्रद्धालु शामिल हैं। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन को महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अनुराग सिंहदेव, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और हर वर्ग को भगवान राम के दर्शन का सुअवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा, "यात्रियों की सुविधा के लिए निशुल्क भोजन, पानी और विशेष निगरानी दल की व्यवस्था की गई है, जो यात्रा को सुरक्षित और सुखद बनाएगा।" प्रशासन ने यात्रियों की सहायता के लिए विशेष निगरानी दल भी गठित किया है, जो हर कदम पर सहयोग करेगा।अम्बिकापुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मंजूषा भगत भी सभी महिला पार्षदों और एमआईसी सदस्यों के साथ इस यात्रा में शामिल हैं। सूरजपुर के श्रद्धालुओं में इस योजना को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। एक यात्री ने कहा, "यह योजना हम जैसे सामान्य लोगों के लिए वरदान है। मुफ्त में अयोध्या दर्शन का मौका मिलना सपने जैसा है।" बहरहाल इस योजना से छत्तीसगढ़ के हर कोने से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि सरकार का यह प्रयास न केवल उनकी आस्था को बल दे रहा है, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।