सट्टेबाजी के मास्टरमाइंड पर पुलिस का शिकंजा, दो सटोरियों की गिरफ्तारी से तीन बड़े मामलों का खुलासा

सट्टेबाजी के मास्टरमाइंड पर पुलिस का शिकंजा, दो सटोरियों की गिरफ्तारी से तीन बड़े मामलों का खुलासा
सट्टेबाजी के मास्टरमाइंड पर पुलिस का शिकंजा, दो सटोरियों की गिरफ्तारी से तीन बड़े मामलों का खुलासा

अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने अवैध सट्टेबाजी के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो मास्टरमाइंड सटोरियों, अमित मिश्रा उर्फ पहलू और ध्रुविल पटेल को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ तीन बड़े़ मामलों का खुलासा हुआ, जिसमें करोड़ों रुपये के अवैध लेनदेन और फर्जी खातों का उपयोग सामने आया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, डेबिट कार्ड, चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई सामग्रियां जब्त कीं।

करोड़ों का सट्टा, फर्जी खातों का जाल  

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी क्रिकेट मैचों, खासकर आईपीएल जैसे टी-20 टूर्नामेंट में स्काईएक्सचेंज लिंक के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। ये लोग अपने जान-पहचान वालों से धोखाधड़ी कर उनके बैंक खाते, एटीएम, चेकबुक और मोबाइल नंबर हासिल करते थे। करीब 60 फर्जी खातों के जरिए करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया। आरोपी अमित मिश्रा उर्फ पहलू के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो संगठित आर्थिक अपराधों में लिप्त था।

पहला मामला: कोतवाली में ऑनलाइन सट्टा 

13 मई 2024 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा, अमित मिश्रा उर्फ पहलू और शुभम केशरी सट्टेबाजी का धंधा चला रहे हैं। पुलिस ने रेड मारकर तीनों को पकड़ा, जिनके पास से 19 मोबाइल, 21 एटीएम कार्ड, 3 पासबुक, 2 चेकबुक और 20,100 रुपये नकद बरामद हुए। जांच में फर्जी खातों के जरिए सट्टा रकम के लेनदेन का खुलासा हुआ। प्रकरण में धारा 467, 468, 471, 120 बी भा.द.वि. जोड़ी गई और सभी आरोपी जमानत पर थे। बाद में अमित मिश्रा और ध्रुविल पटेल को फिर से गिरफ्तार किया गया।

दूसरा मामला: साइबर ठगी में फॉड

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की सूचना के आधार पर गगन अग्रवाल के म्यूल अकाउंट में 64,771 रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया। जांच में पाया गया कि अमित मिश्रा ने गगन से ठेकेदारी के नाम पर सिम, एटीएम और चेकबुक लेकर धोखाधड़ी की। इस मामले में कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 472/25 दर्ज हुआ।

तीसरा मामला: लोन के नाम पर ठगी 

गांधीनगर थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 397/25 में रवि कुमार माझी और धीरज कुमार सिंह के म्यूल अकाउंट खातों में क्रमशः 25,000 और 27,380 रुपये की ठगी पाई गई। जांच में अमित मिश्रा द्वारा इन खातों का दुरुपयोग सामने आया।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा। थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, प्रदीप जायसवाल और साइबर सेल की टीम ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई।

आरोपी अमित मिश्रा का आपराधिक इतिहास  

अमित मिश्रा उर्फ पहलू के खिलाफ 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जुआ, सट्टा, मारपीट और चोरी जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। पुलिस ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए आगे भी सट्टेबाजी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।