सड़क सुरक्षा पर बड़ी पहल, दुर्घटनाजन्य स्थानों पर लगेंगे साइन बोर्ड और रेडियम
सूरजपुर, 07 अगस्त 2025। जिले में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। गुरुवार को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने भटगांव-बनारस मार्ग के कपसरा सहित अन्य दुर्घटनाजन्य स्थानों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साइन बोर्ड, रेडियम, रंबल स्ट्रिप और सड़क चौड़ीकरण जैसे सुरक्षात्मक उपायों को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने थाना प्रभारी भटगांव और यातायात प्रभारी के साथ मिलकर ब्लैक स्पॉट्स की जांच की, जहां हादसों की संख्या अधिक रही है। उन्होंने एनएच और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से समन्वय कर इन स्थानों पर सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सभी थाना-चौकी प्रभारियों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने और हादसों की रोकथाम के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए गए। सूरजपुर पुलिस की यह मुहिम जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।