सरगुजा पुलिस का ‘ऑपरेशन तलाश’ लाया 107 परिवारों में खुशियों की बहार,गुमशुदा लोगों को अपनों से मिलाने में पुलिस की मुस्तैदी..

सरगुजा पुलिस का ‘ऑपरेशन तलाश’ लाया 107 परिवारों में खुशियों की बहार,गुमशुदा लोगों को अपनों से मिलाने में पुलिस की मुस्तैदी..
सरगुजा पुलिस का ‘ऑपरेशन तलाश’ लाया 107 परिवारों में खुशियों की बहार,गुमशुदा लोगों को अपनों से मिलाने में पुलिस की मुस्तैदी..

अम्बिकापुर, 25 जून 2025। सरगुजा पुलिस के अथक प्रयासों और ‘ऑपरेशन तलाश’ अभियान की सफलता ने 107 परिवारों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) राजेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले की पुलिस ने गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए दिन-रात एक कर दिया। इस अभियान के तहत अब तक 82 महिलाओं और 25 पुरुषों सहित कुल 107 गुमशुदा व्यक्तियों को खोजकर उनके परिवारों को सौंपा गया है।पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर 1 जून से शुरू हुआ ‘ऑपरेशन तलाश’ पूरे जून माह तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत सरगुजा पुलिस ने तकनीकी दक्षता और परिजनों से संपर्क के जरिए गुमशुदा लोगों को ढूंढने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली अंबिकापुर ने इस दिशा में सबसे अधिक 21 गुमशुदा व्यक्तियों को खोजकर रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा, थाना लखनपुर ने 17, मणिपुर ने 16, दरिमा ने 12, सीतापुर ने 10, बतौली और लुन्ड्रा ने 8-8, उदयपुर ने 6, गांधीनगर ने 5, कमलेश्वरपुर ने 3 और धौरपुर ने 1 गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीम ने परिजनों से निरंतर संपर्क और तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर इन गुमशुदा व्यक्तियों को ढूंढ निकाला। इस प्रयास से न केवल परिवारों में खुशियां लौटीं, बल्कि पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा भी बढ़ा। गुमशुदा व्यक्तियों के परिजनों ने अपनों को पाकर भावुकता के साथ पुलिस का आभार जताया।

‘ऑपरेशन तलाश’ के तहत सरगुजा पुलिस का यह अभियान अभी जारी है और जून माह के अंत तक और अधिक गुमशुदा व्यक्तियों को उनके परिवारों से मिलाने का लक्ष्य है। इस पहल ने न केवल पुलिस की कार्यकुशलता को उजागर किया है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित किया है।