सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्रवाई — सीतापुर थाना टीम ने 03 स्थाई वारंटियों को दबोचा

सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्रवाई — सीतापुर थाना टीम ने 03 स्थाई वारंटियों को दबोचा

अम्बिकापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल के सख्त दिशा-निर्देश के तहत फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई तेज हो गई है। इसी क्रम में थाना सीतापुर पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 03 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।माननीय न्यायालय द्वारा मारपीट के प्रकरण में जारी स्थायी वारंट के आधार पर पुलिस टीम ने दीपक सिदार, लकेश्वर चंद्रा एवं संगीता राठिया, सभी निवासी नवापारा थाना छाल जिला रायगढ़ को पकड़ा। आरोपी लंबे समय से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे।एसएसपी के निर्देशानुसार लम्बित स्थाई एवं गिरफ़्तारी वारंटों की निरंतर तामिली हेतु थाना-चौकियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से फरार वारंटियों में हड़कंप मचा हुआ है। बहरहाल यह कार्रवाई  थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक सी.आर. चंद्रा के नेतृत्व में आरक्षक देवनाथ भगत, महेन्द्र नाग एवं देवदत्त सिंह की टीम ने पूरी तत्परता से यह कार्रवाई की।सरगुजा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फरार आरोपियों की धरपकड़ आगे भी लगातार जारी रहेगी।