सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 12 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर धराए

सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 12 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर धराए

अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने रामानुजगंज रोड, संजय पार्क के पास से 12 किलोग्राम गांजा, जिसकी कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रुपये है, बरामद किया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले शिवांशु कुमार चंद्रवंशी और हिमांशु पटेल को धर दबोचा। दोनों के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में रखा गांजा जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा खरीदकर अंबिकापुर में बिक्री की योजना बना रहे थे।

कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक अतुल सिंह, दीपक पाण्डेय, संजीव चौबे, विशाल पाठक और दीपक दास की अहम भूमिका रही।बहरहाल सरगुजा पुलिस नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है। यह कार्रवाई नशा तस्करों के लिए कड़ा संदेश है।