सरगुजा पुलिस की महिला आरक्षक बनीं डिजिटल सिपाही, 10 दिन के प्रशिक्षण से संभालेंगी ऑनलाइन पोर्टल
अम्बिकापुर ।सरगुजा जिले की पुलिस व्यवस्था अब और स्मार्ट होने जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले की सभी थाना-चौकियों की महिला आरक्षकों को डिजिटल पुलिसिंग का जिम्मा सौंपा गया है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें 13 महिला आरक्षकों को विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल्स के संचालन और अद्यतन का प्रशिक्षण दिया गया।
ऑनलाइन FIR से लेकर RTI तक, सब संभालेंगी महिला आरक्षक
प्रशिक्षण के बाद अब ये महिला आरक्षक थानों में ऑनलाइन FIR, MLC, शिकायत, फैना, PM और CCTNS के सभी फॉर्म्स की एंट्री करेंगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने प्रशिक्षित आरक्षकों को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा, आप सभी अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। सभी ऑनलाइन पोर्टल्स को रोजाना चेक और अपडेट रखें, ताकि कोई पेंडेंसी न रहे।
इन पोर्टल्स पर मिली विशेष ट्रेनिंग
प्रशिक्षण में CAS Online, CCTNS Dashboard, ICJS, ITSSO, Cri-MAC, GOV E-mail, e-Summons, e-Prosecution, Cyber Police Portal, Samanvaya Portal, CEIR Portal, RTI Online और NHA जैसे पोर्टल्स की बारीकियों से अवगत कराया गया। सीसीटीएनएस शाखा के प्रशिक्षित आरक्षक प्रदीप कुमार केरकेट्टा ने प्रतिदिन कंप्यूटर और तकनीकी प्रशिक्षण देकर महिला आरक्षकों को आत्मनिर्भर बनाया।
डिजिटल युग में पुलिसिंग को नई दिशा
यह पहल सरगुजा पुलिस को डिजिटल युग में और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण के बाद महिला आरक्षक न केवल ऑनलाइन सिस्टम को सुचारू रूप से संचालित करेंगी, बल्कि पुलिस कार्यों में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई को भी बढ़ावा देंगी। कार्यशाला के समापन पर सभी प्रशिक्षित आरक्षकों को बधाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।