साइबर ठगी का खुलासा: 16 लाख की ठगी, म्यूल एकाउंट धारक पर गांधीनगर पुलिस का शिकंजा
अम्बिकापुर 28 मई 2025।साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन सरगुजा पुलिस की पैनी नजर ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के पोर्टल से मिली सूचना के आधार पर गांधीनगर थाना पुलिस ने एक म्यूल एकाउंट धारक के खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज किया है। इस खाते के जरिए देश के अलग-अलग राज्यों से चार शिकायतों में 16 लाख 5 हजार रुपये की मोटी रकम ठगी कर जमा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल के कड़े निर्देशों के बाद पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट की गहन पड़ताल कर इस सुनियोजित साइबर जाल को बेनकाब किया।जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने बैंक खाते का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए हथियार बनाया। स्टेटमेंट विश्लेषण से साफ हुआ कि खाते में ऑनलाइन फ्रॉड कि राशि जमा की गई थी। यह साबित करता है कि खाताधारक ने सुनियोजित ढंग से अवैध कमाई के लिए खाते का दुरुपयोग किया। मामले पर गांधीनगर थाने में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 307/25 के तहत धारा 318(4) और 319(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी में जुटी हैं, और मामले की तह तक जाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। बहरहाल यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि सरगुजा पुलिस की नजर से बचना आसान नहीं है।