साइबर ठगी का नया जाल: व्हाट्सएप पर APK फाइल से हैक हो रहा मोबाइल, एसएसपी सरगुजा की आम नागरिकों से अपील

साइबर ठगी का नया जाल: व्हाट्सएप पर APK फाइल से हैक हो रहा मोबाइल, एसएसपी सरगुजा की आम नागरिकों से अपील

अम्बिकापुर, 25 सितंबर 2025। साइबर ठगों ने अब व्हाट्सएप के जरिए APK फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल हैक करने का नया तरीका अपनाया है। इससे बैंक खातों से पैसे गायब होने की घटनाएं बढ़ रही हैं। सरगुजा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।

इस तरह काम करते हैं ठग

साइबर अपराधी आधार/बैंक अपडेट, किसान योजना, आरटीओ चालान, LPG सब्सिडी या निमंत्रण पत्र के नाम पर APK फाइल का लिंक व्हाट्सएप पर भेजते हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो जाता है, और ठग बैंक डिटेल्स, OTP जैसी निजी जानकारी चुराकर खाते से पैसे उड़ा लेते हैं। यह फाइल ग्रुप्स में फैलाकर और लोगों को निशाना बनाया जाता है।

SSP की चेतावनी: इन बातों का रखें ध्यान

अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें: व्हाट्सएप पर अनजान APK फाइल डाउनलोड करने से बचें।

ऑटो डाउनलोड बंद करें: व्हाट्सएप सेटिंग्स में ऑटोमैटिक डाउनलोड ऑप्शन ऑफ करें।

टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें: अपने व्हाट्सएप को सुरक्षित रखें।

केवल आधिकारिक स्टोर से ऐप डाउनलोड करें: गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर का उपयोग करें।

संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत संपर्क करें: साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करें।

सतर्कता ही बचाव: एसएसपी ने नागरिकों से साइबर जागरूकता अभियान से जुड़ने और सरगुजा पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल (लिंक: https://whatsapp.com/channel/0029Vb6AX5pKgsO0nTDxIm1i) पर अपडेट रहने की अपील की है।