साइबर ठगी का भंडाफोड़: 2 म्यूल अकाउंट होल्डर गिरफ्तार, 11 लाख की ठगी का खुलासा

साइबर ठगी का भंडाफोड़: 2 म्यूल अकाउंट होल्डर गिरफ्तार, 11 लाख की ठगी का खुलासा

सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो म्यूल अकाउंट होल्डर्स को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कमीशन के लालच में अपने बैंक खाते और एटीएम कार्ड साइबर ठगों को सौंपकर ठगी की रकम को ट्रांसफर करने में शामिल थे। पुलिस ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू की।पुलिस जांच में पता चला कि तुलेश्वर राजवाड़े  के यूको बैंक खाते में विभिन्न राज्यों से साइबर ठगी के जरिए 11 लाख 48 हजार 899 रुपये ट्रांसफर किए गए। वहीं, रामलखन राजवाड़े  ने भी अपने सेंट्रल बैंक खाते को ठगों को उपलब्ध कराया। दोनों ने सुनियोजित ढंग से साइबर ठगों के साथ मिलकर अवैध धन अर्जित किया।डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने मामले की गहन जांच की। जांच में ठगी की पुष्टि होने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 317(4), 318(2), 61(2)(ए) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से बैंक खाते, आधार और पैन कार्ड जब्त किए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह और आरक्षक रविराज पाण्डेय की टीम ने यह कार्रवाई की।