साइबर ठगी में बड़ा खुलासा, म्यूल अकाउंट धारक दो आरोपी गिरफ्तार
अम्बिकापुर। गांधीनगर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो म्यूल अकाउंट धारकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मामूली रकम के लालच में अपने बैंक खातों का उपयोग अवैध लेनदेन के लिए किया, जिससे साइबर ठगों को ठगी की घटनाओं को अंजाम देने में मदद मिली।भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार, फर्जी मोबाइल नंबरों और म्यूल अकाउंट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन नॉर्थ से प्राप्त ऑनलाइन शिकायत में खुलासा हुआ कि शिकायतकर्ता को लोन का झांसा देकर धोखाधड़ी की गई। जांच में पाया गया कि फर्जी मोबाइल नंबरों से लिंक म्यूल अकाउंट्स के जरिए ठगी की रकम का लेनदेन किया गया।पुलिस ने रवि कुमार माझी और धीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया, जिनके खातों में क्रमशः 25,000 और 27,380 रुपये की ठगी की रकम जमा पाई गई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मामूली रकम के बदले अपने खाते अन्य आरोपियों को अवैध सट्टा और ठगी के लिए दिए थे। गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। इनके साथ सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, वीरेंद्र पैकरा, अनुज जायसवाल, जितेश साहू, मनीष सिंह, राहुल केरकेट्टा, और अमनपुरी की सक्रिय भूमिका रही।