साइबर सुरक्षा के लिए सरगुजा पुलिस का अनूठा प्रयास, बास्केटबॉल खिलाड़ियों को दी डिजिटल सावधानी की सीख
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने साइबर जागरूकता अभियान के तहत गांधी स्टेडियम में बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। साइबर सेल और वॉलेंटियर्स की टीम ने युवाओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के गुर सिखाए। कार्यक्रम में खिलाड़ियों को साइबर अपराधों से बचाव, सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार और हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई।खिलाड़ियों को बताया गया कि ओटीपी शेयर न करें, अनजान लिंक्स पर क्लिक करने से बचें और सोशल मीडिया पर अजनबियों से दोस्ती न करें। साइबर विशेषज्ञों ने ऑनलाइन गेमिंग और अनजान ऐप्स डाउनलोड करने के खतरों से भी आगाह किया। अभिव्यक्ति ऐप के जरिए बालिकाओं की सुरक्षा पर जोर देते हुए त्वरित सहायता के उपाय सुझाए गए।साइबर सेल के प्रधान आरक्षक विकास सिन्हा, आरक्षक अनुज जायसवाल, अमन पुरी और साइबर वॉलेंटियर्स अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता व अनमोल बारी ने युवाओं के सवालों के जवाब दिए और डिजिटल माध्यमों के सही इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में www.cybercrime.gov.in पोर्टल की जानकारी भी साझा की गई, ताकि साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत मदद ली जा सके।