सीएम शिक्षा अभियान: स्कूल का सामाजिक अंकेक्षण, छात्रों ने उठाई शौचालय मरम्मत की मांग
भैयाथान। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़सरा में मंगलवार को सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन हुआ। व्याख्याता चंद्रशेखर कुशवाहा ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, सोनू जायसवाल, एसएमडीसी अध्यक्ष शिवकुमार पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि मनीष यादव, रमेश यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में स्कूल की शिक्षण व्यवस्था, छात्रों की उपस्थिति, पढ़ाई की गुणवत्ता और संसाधनों का जायजा लिया।स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एसके पांडेय और शिक्षकों की टीम ने विद्यालय की सभी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी साझा की। छात्रों से भी शिक्षण की गुणवत्ता और जरूरतों पर खुलकर बातचीत हुई। कुशवाहा ने बताया कि अभियान का मुख्य मकसद शिक्षा को बेहतर बनाना और समाज की भागीदारी से स्कूलों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है।
छात्रों की फरियाद: जर्जर शौचालय की मरम्मत जल्द हो
अंकेक्षण के दौरान छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के सामने बड़ी समस्या रखी। हायर सेकेंडरी स्कूल का शौचालय पूरी तरह जर्जर हो चुका है और उपयोग के लायक नहीं बचा। छात्रों ने शिकायत दर्ज कराते हुए तत्काल मरम्मत की मांग की, ताकि पढ़ाई में कोई बाधा न आए। प्रबंधन ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।