सुशासन तिहार 2025: दुरती में समाधान शिविर ने लाई ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान
सूरजपुर, 24 मई 2025। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम दुरती में आयोजित समाधान शिविर ने ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निदान का एक नया अध्याय लिखा। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते की प्रेरणादायी उपस्थिति में आयोजित इस शिविर ने न केवल जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया, बल्कि ग्रामीणों की शिकायतों को सुनकर मौके पर ही समाधान भी सुनिश्चित किया।
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि सिंह पैकरा, जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा, जनपद सदस्यों और सभी संबंधित पंचायतों के सरपंचों की मौजूदगी ने आयोजन को और प्रभावी बनाया। विधायक श्रीमती पोर्ते ने कहा, "सुशासन तिहार का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को न केवल सुनना, बल्कि उनका त्वरित और पारदर्शी समाधान करना है। यह पहल शासन और जनता के बीच विश्वास का सेतु बन रही है।" इस दौरान किसानों को ऋण पुस्तिकाएं और पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किए गए, जिससे ग्रामीणों के चेहरों पर संतुष्टि की मुस्कान साफ झलकी।
जल संरक्षण और नशा मुक्ति की शपथ
शिविर में जल संरक्षण को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामवासियों ने जल संरक्षण की शपथ लेकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वहीं, जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर ग्रामीणों को स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त जीवन की ओर प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "नशा मुक्त समाज ही प्रगति का आधार है। हमें स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना होगा।"
ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निदान
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। कई ग्रामीणों ने बताया कि उनकी लंबित शिकायतों का समाधान इस शिविर के माध्यम से संभव हुआ। आयोजन में शामिल ग्रामवासीयों ने कहा, "ऐसे शिविरों से हमें अपनी बात शासन तक पहुंचाने का मौका मिलता है और समाधान भी तुरंत होता है।"