सूरजपुर की बेटी ने रचा इतिहास: CSIR-UGC NET में लाइफ साइंस में क्वालीफाई, मिलेगी JRF फेलोशिप
सूरजपुर, 18 मई 2025। शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सूरजपुर की छात्रा कुमारी करमनिया ने दिसंबर 2024 में आयोजित CSIR-UGC जॉइंट नेट परीक्षा में लाइफ साइंस विषय में शानदार प्रदर्शन कर क्वालीफाई किया है। इस उपलब्धि के साथ करमनिया ने न केवल अपने परिवार और महाविद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे सूरजपुर जिले को गौरवान्वित किया है। उनकी इस सफलता ने जिले के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनने का काम किया है।कुमारी करमनिया, जो पिता श्री घनश्याम और माता श्रीमती फुलेश्वरी की पुत्री हैं, वर्तमान में शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी वनस्पतिशास्त्र (चतुर्थ सेमेस्टर) की नियमित छात्रा हैं। खास बात यह है कि करमनिया ने अपनी स्नातक की पढ़ाई भी इसी महाविद्यालय से पूरी की है। उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है कि उन्होंने CSIR-UGC NET जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए क्वालीफाई किया, जिसके तहत उन्हें उच्च अध्ययन और शोध कार्य के लिए UGC की ओर से फेलोशिप प्राप्त होगी। बहरहाल
सूरजपुर की इस होनहार बेटी की उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी की लहर है। करमनिया की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने साकार हो सकते हैं, बशर्ते मेहनत और लगन हो। वहीं दूसरी तरफ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एन. दुबे ने करमनिया की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, "करमनिया की यह सफलता हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उनकी मेहनत और समर्पण अन्य छात्रों के लिए अनुकरणीय है।" वनस्पतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष श्री टी.आर. राहंगडाले और अतिथि शिक्षक डॉ. सुप्रिया तिवारी ने भी छात्रा को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए करमनिया को शुभकामनाएं दी हैं।करमनिया की इस उपलब्धि ने सूरजपुर के शैक्षणिक परिदृश्य में एक नया अध्याय जोड़ा है। उनकी सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि महाविद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और मार्गदर्शन का भी प्रमाण है। यह उपलब्धि जिले के अन्य छात्रों को भी कठिन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण का महत्व सिखाएगी।