सूरजपुर की बेटी पूनम ने रचा इतिहास,नेशनल फुटबॉल टीम में चयन,पढ़ाई में अव्वल, खेल में बुलंद, पूनम सिंह आर्माे ने बढ़ाया जिले का मान

सूरजपुर की बेटी पूनम ने रचा इतिहास,नेशनल फुटबॉल टीम में चयन,पढ़ाई में अव्वल, खेल में बुलंद, पूनम सिंह आर्माे ने बढ़ाया जिले का मान

सूरजपुर। सूरजपुर की माटी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रेमनगर ब्लॉक के सेजस हिंदी माध्यम विद्यालय, उमेश्वरपुर की कक्षा 11वीं की छात्रा पूनम सिंह आर्माे ने नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर जिले का नाम रोशन किया है। पिता उत्तम सिंह की इस होनहार बेटी ने पढ़ाई और खेल दोनों में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। पूनम ने पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 83% अंक हासिल कर स्कूल और परिवार को गौरवान्वित किया था। अब राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चयन के साथ उन्होंने एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया। उनकी इस उपलब्धि पर जनपद पंचायत सदस्य अमीन बाई पैकरा ने पूनम के घर तारकेश्वरपुर पहुंचकर फुटबॉल किट भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस मौके पर पूनम के कोच रावेंद्र वर्मा, अमलेश्वर पैकरा, सुभाष साहू, रुनीया देवी, पुष्पा सिंह, संदीप दास और परिवार के सदस्य मौजूद रहे। पूनम की इस उपलब्धि से उमेश्वरपुर और तारकेश्वरपुर में खुशी की लहर है। स्कूल और क्षेत्रवासी उनकी इस कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहे हैं और भविष्य में उनके और बड़े मुकाम हासिल करने की उम्मीद जता रहे हैं।