सूरजपुर पुलिस का 'साइबर कॉप' अभियान: लालच से दूरी, साइबर अपराध से सुरक्षा
सूरजपुर, 22 जुलाई 2025। सूरजपुर पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ जंग छेड़ते हुए 'साइबर कॉप' अभियान के तहत जन जागरूकता का व्यापक कार्यक्रम शुरू किया है। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान का मकसद ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर जोखिमों से आमजन को बचाना है। मंगलवार को खड़गवां चौकी पुलिस ने पंपापुर हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों को साइबर सुरक्षा के गुर सिखाए। खड़गवां चौकी प्रभारी रघुवंश सिंह ने छात्रों को बताया कि लालच से दूरी बनाए रखना साइबर अपराध से बचाव का सबसे कारगर तरीका है। उन्होंने मजबूत पासवर्ड, संदिग्ध लिंक से बचने और व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा न करने की सलाह दी। साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या स्थानीय पुलिस से संपर्क करने को कहा। "सतर्क रहें, सुरक्षित रहें": चौकी प्रभारी ने छात्रों को संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत शिकायत करने और सोशल मीडिया पर सूरजपुर जिला पुलिस के फेसबुक पेज पर साझा किए गए जागरूकता वीडियो देखने की अपील की। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक और छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जहां छात्रों के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत की गई।
सुरक्षा का मंत्र: सूरजपुर पुलिस का यह अभियान न केवल जागरूकता फैलाने का प्रयास है, बल्कि समाज को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने की दिशा में एक मजबूत कदम है।