सूरजपुर पुलिस की मवेशी तस्करों पर बड़ी चोट: 90 हजार के 3 भैंसों समेत 2 गिरफ्तार

सूरजपुर, 15 जून 2025। मवेशी तस्करी के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए प्रतापपुर थाना क्षेत्र में 90 हजार रुपये कीमत के 3 भैंसों के साथ दो तस्करों को सूरजपुर पुलिस ने धर दबोचा। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।प्रतापपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में 3 भैंसों को क्रूरता के साथ अम्बिकापुर से झारखंड ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने धरमपुर गांव में घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया। तलाशी में वाहन में 3 भैंसों को ठूंसकर ले जाते पाया गया। वाहन में सवार मोहम्मद रमजान (28) और मोहम्मद हुसैन (52), दोनों ग्राम पहिया, थाना चंदौरा के निवासी, कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में उन्होंने भैंसों को लुण्ड्रा से लोडकर झारखंड बेचने के लिए ले जाना स्वीकार किया।पुलिस ने भैंसों और पिकअप वाहन को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(घ) और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित कौशिक, एएसआई कुसुमकांता लकड़ा, आरक्षक जयप्रकाश पन्ना, सत्य नारायण, निशांत टोप्पो, सैनिक दिलबर सांडिल्य और अजय ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बहरहाल पुलिस की इस सख्ती से तस्करों में हड़कंप जरूर है लेकिन इस संगठित गिरोह से जुड़े अन्य सफेदपोश कब-तक कार्यवाही के जद में आएगा यह स्थानीय स्तर पर जानकारी सार्वजनिक होने पर लोगों की जुबां पर जनचर्चाओ में शामिल हैं।