सूरजपुर 15 जून को होगी सभी स्कूल बसों की सघन जांच, सुरक्षा मानकों पर कड़ी नजर

सूरजपुर 15 जून को होगी सभी स्कूल बसों की सघन जांच, सुरक्षा मानकों पर कड़ी नजर

सूरजपुर, 13 जून 2025। नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रारंभ होने से पहले जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देशों के तहत 15 जून, रविवार को जिला परिवहन कार्यालय, सूरजपुर में सभी स्कूल बसों का सघन निरीक्षण किया जाएगा। यह निरीक्षण सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें स्कूल बसों की 16 बिंदुओं पर आधारित जांच होगी ताकि सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित हो सके।  जिला परिवहन कार्यालय ने सभी स्कूल प्रबंधनों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी बसों को मूल दस्तावेजों, चालक अनुज्ञप्ति (ड्राइविंग लाइसेंस) और अन्य आवश्यक कागजातों के साथ निरीक्षण के लिए उपस्थित करें। इस दौरान वाहनों की तकनीकी स्थिति, अग्निशमन उपकरण, आपातकालीन निकास, सीट बेल्ट, प्राथमिक चिकित्सा किट, और चालक की योग्यता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच की जाएगी।  बहरहाल यह कदम बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए उठाया गया है।  निरीक्षण में अनुपालन न करने वाली बसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।  कुलमिलाकर यह पहल न केवल अभिभावकों में विश्वास जगाएगी, बल्कि बच्चों के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिला प्रशासन ने इस निरीक्षण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और स्कूल प्रबंधनों से समयबद्ध सहयोग की अपेक्षा की है।