सोलर पंप चोर गिरोह का सरगना आखिर धरा गया, लंबे समय से थी पुलिस को तलाश
बलरामपुर। सोलर पंप चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को आखिरकार पुलिस ने दबोच ही लिया। विजयनगर चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज तड़के छापेमारी कर आरोपी सुशील विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया।पुलिस के मुताबिक, थाना रामानुजगंज के अपराध क्रमांक 114/2025 के तहत धारा 303 बीएनएस में दर्ज इस मामले में पीड़ित ने अज्ञात चोरों द्वारा सोलर पंप चुराए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस ने पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से चोरी का माल बरामद हुआ। उस आरोपी की निशानदेही पर सुशील का नाम सामने आया था, लेकिन वह फरार हो गया। कई महीनों की तलाश के बाद आज सुबह विजयनगर चौकी पुलिस ने त्रिकुंडा इलाके से उसे हिरासत में लिया।आरोपी सुशील विश्वकर्मा (पिता गिरवर विश्वकर्मा, निवासी त्रिकुंडा, थाना त्रिकुंडा, जिला बलरामपुर) ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी के गिरोह का हिस्सा था।