हनुमान जयंती पर मां कुदरगढ़ी में समिति द्वारा सामूहिक दर्शन, झंडा चढ़ाया व सुंदरकांड पाठ सह भण्डारे का आयोजन
ओड़गी, 13 अप्रैल 2025। मां कुदरगढ़ी सरगुजा झंडा मानस सेवा समिति के तत्वावधान में चैत्र पूर्णिमा एवं हनुमान जयंती के पावन अवसर पर कुदरगढ़ में सपरिवार सामूहिक दर्शन कर श्रद्धालुओं ने झंडा चढ़ाया। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत समागम देखने को मिला।समिति के सचिव हरिनारायण दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा, क्योंकि समिति द्वारा आयोजित होने वाली श्रीराम चरित मानस गायन वादन प्रतियोगिता के 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों ने बाजा-गाजे और जयकारों के साथ कुदरगढ़ी माता का सपरिवार दर्शन कर झंडा अर्पित किया तथा सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। दर्शन के उपरांत यादव धर्मशाला में सामूहिक हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करता है बल्कि सामाजिक समरसता का भी संदेश देता है। समिति ने भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों को निरंतर जारी रखने की घोषणा की है।इस अवसर पर सरगुजा झण्डा मानस सेवा समिति के संरक्षक पारसनाथ राजवाड़े पूर्व विधायक व संसदीय सचिव, ददई राम कुशवाहा व सुखदेव पटेल मार्गदर्शक, रमाशंकर यादव जिला अध्यक्ष सर्व यादव समाज,संजय यादव, गया प्रसाद राजवाड़े सपरिवार सहित समिति के अध्यक्ष राम भरोस देवांगन,हरिनारायण दुबे सचिव, कुंजलाल यादव संयोजक, रामधारी राजवाड़े प्रवक्ता, गणेश राजवाड़े मिडिया प्रभारी, कृष्ण कुमार यादव सह मिडिया प्रभारी, बिजेंद्र यादव जिला प्रभारी कोरिया सपरिवार, टेम नारायण राजवाड़े सपरिवार, भोरेलाल यादव, भैयालाल यादव, गणेश राम सपरिवार, पिंटू यादव, संजू यादव, संधारी यादव, भुनेश्वर यादव, हौसला प्रसाद राजवाड़े, मुनेश्वर प्रसाद राजवाड़े, सुग्रीव यादव, विभीषण यादव, छत्रधारी यादव, शैलेश यादव, गणेश राम राजवाड़े, एलिक्स राजवाड़े, प्रियांशु राजवाड़े, श्रीमती अमरावती राजवाड़े, श्रीमती कुन्ती राजवाड़े, श्रीमती सुनिता राजवाड़े, श्रीमती सम्पत्ति राजवाड़े, श्रीमती लालो राजवाड़े, श्रीमती फूलेश्वरी देवी, कोरिया जिले से महिलाएं आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






