12 दिनों से ठप सेंट्रल बैंक ओड़गी, खाताधारकों की बढ़ी परेशानियां – शादी-विवाह के सीजन में कैश की किल्लत, वैकल्पिक व्यवस्था न होने पर आक्रोश

ओड़गी 24 अप्रैल 2025। सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बीते 12 दिनों से बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप हैं, जिससे दूर-दराज के ग्रामीण खाताधारकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि शाखा में इन दिनों फर्नीचरिंग, वायरिंग व मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है।यह शाखा ओड़गी सहित आसपास के कई ग्रामीण अंचलों की एकमात्र सुविधा केंद्र है, जहां हजारों की संख्या में खाताधारकों का सीधा जुड़ाव है। ऐसे में बैंकिंग कार्य बंद होने के चलते न तो पैसे की निकासी हो पा रही है, न ही अन्य जरूरी लेनदेन, जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। बहरहाल ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं की निर्बाधता बेहद जरूरी है, खासकर ऐसे समय में जब सामाजिक आयोजनों में पैसों की अधिक जरूरत होती है। बैंक प्रशासन को भविष्य में इस प्रकार के कार्यों के दौरान वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होंगी, ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो।
ग्रामीणों की चिंता – शादी-ब्याह का सीजन, पैसों की सख्त जरूरत
ग्रामवासियों ने बताया कि इन दिनों शादी-ब्याह का मौसम चल रहा है और उन्हें बड़ी मात्रा में नकदी की आवश्यकता है, लेकिन बैंक बंद रहने से वे बेहद परेशान हैं। बैंक द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था न किए जाने से आक्रोश भी गहराता जा रहा है।
बीसी के जरिए लेन-देन, लेकिन कमीशन बना मुसीबत
बैंक प्रशासन ने बैंक सखी (बीसी) के माध्यम से लेन-देन की सलाह दी है, लेकिन बीसी द्वारा पैसे निकालने पर कमीशन वसूले जाने की शिकायतें भी सामने आई हैं। इससे खाताधारकों की परेशानी और बढ़ गई है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने जताई नाराजगी
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओड़गी अध्यक्ष गौतम कुशवाहा ने इस मामले में बैंक प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा,
"जब बैंक को मरम्मत व सुधार कार्य कराने थे, तो पहले से ही वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए थी। यह आम जनता के साथ गंभीर लापरवाही है।"
बैंक प्रबंधक ने दी सफाई, जल्द बहाल होंगी सेवाएं
इस पूरे मामले में शाखा प्रबंधक आनंद शानमुघन ने सफाई देते हुए कहा,"हमने फर्नीचरिंग और वायरिंग कार्य के लिए मेन ब्रांच से अनुमति ली है। बैंक को बेहतर सुविधा युक्त बनाने का प्रयास हो रहा है। एक या दो दिन में बैंकिंग सेवाएं सुचारू रूप से शुरू हो जाएंगी। खाताधारकों की असुविधा के लिए हमें खेद है।"