13 साल बाद ‘ऑपरेशन मुस्कान’ ने लौटाई परिवार की खुशी, सूरजपुर पुलिस ने बिहार से दस्तयाब किया अपहृत बालक

13 साल बाद ‘ऑपरेशन मुस्कान’ ने लौटाई परिवार की खुशी, सूरजपुर पुलिस ने बिहार से दस्तयाब किया अपहृत बालक

सूरजपुर, 23 जुलाई 2025: सूरजपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और सूझबूझ का परिचय देते हुए 13 साल से लापता नाबालिग को बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास ठेले पर फल बेचते हुए दस्तयाब किया। वर्ष 2012 में घर से बिना बताए लापता हुए 15 वर्षीय बालक को खोजने के लिए पुलिस ने बनारस, प्रयागराज से लेकर बिहार तक तलाशी अभियान चलाया और आखिरकार सफलता हासिल की। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार थाना ओड़गी में 2017 में दर्ज गुमशुदगी और अपहरण के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस ने नए तकनीकों और सुरागों के आधार पर तलाश तेज की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना ओड़गी की टीम ने अपहृत के पिता के साथ मिलकर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर बालक को खोज निकाला। अब 25 वर्ष का हो चुका यह युवक अपने पिता को देखते ही उन्हें पहचान गया। पुलिस के मुताबिक, बालक 13 साल पहले अपनी मर्जी से घर छोड़कर चला गया था और विभिन्न स्थानों पर आश्रमों में रहकर, मांगकर और बाद में फल बेचकर जीवन यापन कर रहा था। सूरजपुर पुलिस की इस सफलता से परिजनों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने पुलिस का हृदय से आभार जताया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओड़गी फर्दीनंद कुजूर, एएसआई अमरेश सिंह, आरक्षक जितेंद्र पटेल और अमरेंद्र दुबे की सक्रिय भूमिका रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने बताया कि सूरजपुर पुलिस गुमशुदा और अपहरण के मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है, ताकि हर परिवार को उनका अपनों से मिलन हो सके। कुलमिलाकर ‘ऑपरेशन मुस्कान’ की यह सफलता न केवल पुलिस की मेहनत का प्रतीक है, बल्कि खोए हुए परिवारों की उम्मीदों को भी नया जीवन देती है।