13 नए वाहनों से सूरजपुर पुलिस की ताकत बढ़ेगी, अपराधियों पर लगेगी लगाम
सूरजपुर, 28 अगस्त 2025। सूरजपुर पुलिस को गुरुवार को 13 नए वाहनों का तोहफा मिला, जिसमें 12 बोलेरो पेट्रोलिंग वाहन और एक 12-सीटर बस शामिल है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री श्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस को आधुनिक और सक्षम बनाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।एसएसपी ने बताया कि ये वाहन गश्त व्यवस्था को और मजबूत करेंगे, अपराध नियंत्रण में पुलिस की क्षमता बढ़ाएंगे और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई को संभव बनाएंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पहुंच अब और प्रभावी होगी। उन्होंने कहा, "नए वाहनों से पुलिस बल की परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय इजाफा होगा। आधुनिक संसाधनों के साथ हम किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।"कार्यक्रम में एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, झिलमिली नसीमुद्दीन, चंदौरा मनोज सिंह, प्रेमनगर विराट विशी, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल, लटोरी अरुण गुप्ता, वाहन शाखा प्रभारी विजय सिंह और साइबर सेल प्रभारी मौजूद रहे।