20 साल पुराना विवाद खत्म: रामपुर में सरपंच और ग्रामीणों की एकता से हुआ मुक्तिधाम का सीमांकन, विवादित ज़मीन अब शांति का प्रतीक बनी

20 साल पुराना विवाद खत्म: रामपुर में सरपंच और ग्रामीणों की एकता से हुआ मुक्तिधाम का सीमांकन, विवादित ज़मीन अब शांति का प्रतीक बनी

ओड़गी 03 मई 2025 ।ग्राम पंचायत रामपुर के ग्रामीणों ने एक मिसाल कायम करते हुए 20 साल से चले आ रहे मुक्तिधाम स्थल के विवाद को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। ग्रामवासियों की एकजुटता और सरपंच श्रीमती देवकुमारी की मजबूत पहल के चलते तहसील कार्यालय ओड़गी में की गई मांग पर प्रशासन ने त्वरित एक्शन लिया।तहसीलदार सुरेश राय के मार्गदर्शन में राजस्व निरीक्षक सेवक राम, पटवारी राहुल साहू तथा स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में स्थल का सीमांकन कराया गया। सीमांकन के दौरान स्थल की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पत्थर गाड़े गए, जिससे अब कोई भ्रम या विवाद की स्थिति नहीं रहेगी।इस दौरान सरपंच सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे और प्रशासन का आभार जताया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से अंतिम संस्कार को लेकर असमंजस बना हुआ था, लेकिन अब शांति और श्रद्धा के साथ परंपराएं निभाई जा सकेंगी। बहरहाल ग्रामीण ने कहा कि यह सिर्फ ज़मीन नहीं, यह हमारे पूर्वजों की आत्मा का स्थान है। अब यह विवाद नहीं, गांव की एकता का प्रतीक बनेगा।