28 साल बाद फरारी का अंत: कमलेश्वरपुर पुलिस ने दबोचा स्थाई वारंटी

28 साल बाद फरारी का अंत: कमलेश्वरपुर पुलिस ने दबोचा स्थाई वारंटी

अम्बिकापुर। करीब 28 साल से कानून की आंखों में धूल झोंक रहे स्थाई वारंटी जुगेश्वर यादव को आखिरकार कमलेश्वरपुर पुलिस ने धर दबोचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस ने इस लंबे समय से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। यह कार्रवाई थाना कमलेश्वरपुर पुलिस की सक्रियता और तत्परता का परिणाम है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुगेश्वर यादव (60 वर्ष), निवासी लुरेना, कमलेश्वरपुर, जिला सरगुजा, के खिलाफ वर्ष 1997 में प्रकरण क्रमांक 2580/21, धारा 138 के तहत मामला दर्ज हुआ था। बार-बार समन के बावजूद आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ, जिसके चलते माननीय न्यायालय ने उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया। इसके बाद से जुगेश्वर यादव फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को लंबित वारंटों की तामील और फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया था। इसी कड़ी में कमलेश्वरपुर पुलिस ने जुगेश्वर यादव की तलाश तेज की। पुलिस टीम ने सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए आरोपी के ठिकानों पर नजर रखी और आखिरकार उसे लुरेना से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद जुगेश्वर यादव को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे के नेतृत्व में आरक्षक उमेश्वर राजवाड़े और मनोरथ यादव की अहम भूमिका रही। 

सरगुजा पुलिस की सख्ती का असर  

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल ने फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर और तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । जिले में कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएगा। कमलेश्वरपुर पुलिस की इस सफलता ने न केवल पुराने मामले को सुलझाया, बल्कि यह भी दिखाया कि समय के साथ फरारी की सजा से कोई नहीं बच सकता।