3 करोड़ लोन नहीं पटाने पर ज्वेलर्स और होटल सील, व्यवसायी पर राजसात की कार्रवाई

अम्बिकापुर। शहर के व्यस्तम गुदरी चौक में संचालित हरिओम ज्वेलर्स और होटल माउंटेन पर बुधवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और जिला प्रशासन ने ताला जड़ दिया। यह कड़ा कदम व्यवसायी राजेश सोनी द्वारा 3 करोड़ रुपये के लोन की राशि न चुकाने के कारण उठाया गया। लोन सेटलमेंट के लिए डेढ़ करोड़ रुपये जमा करने का अंतिम अवसर देने के बावजूद भुगतान में विफल रहने पर बैंक ने प्रशासनिक सहयोग से दोनों प्रतिष्ठानों को सील कर दिया। इस कार्रवाई ने शहर के व्यापारिक हलकों में सनसनी फैला दी है। वहीं दूसरी तरफ इस कार्रवाई ने शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में व्यापारिक समुदाय में हड़कंप मचा दिया है। गुदरी चौक, जो शहर का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है, वहां इस तरह की कार्रवाई ने अन्य व्यापारियों को भी सतर्क कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोविड के बाद कई व्यवसायी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, लेकिन लोन चुकाने में लापरवाही के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
लोन सेटलमेंट का प्रस्ताव के बाद भी नहीं जमा की राशि तों हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, हरिओम ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी ने 2019 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की अंबिकापुर शाखा से होटल निर्माण और व्यवसाय विस्तार के लिए भारी-भरकम लोन लिया था। इस लोन की मदद से उन्होंने गुदरी चौक में 6 डिसमिल जमीन पर तीन मंजिला होटल माउंटेन का निर्माण कराया। हालांकि, कोविड-19 महामारी के दौरान व्यवसाय में आए ठहराव के कारण संचालक ने लोन की किश्तों का भुगतान नहीं किया। समय के साथ ब्याज और मूलधन मिलाकर लोन राशि बढ़कर 3 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। बैंक ने व्यवसायी को राहत देते हुए लोन सेटलमेंट का प्रस्ताव रखा, जिसमें डेढ़ करोड़ रुपये जमा करने की शर्त थी। लेकिन, संचालक ने इस अवसर का लाभ नहीं उठाया। बैंक अधिकारियों का कहना है कि वसूली के लिए कई बार संपर्क करने पर संचालक उपलब्ध नहीं होते थे, जिससे बैंक को कठोर कार्रवाई का रास्ता अपनाना पड़ा।
धारा 13(2) के तहत नोटिस, फिर सीलिंग की कार्रवाई
लोन राशि की वसूली के लिए सेंट्रल बैंक ने जिला प्रशासन को सूचित कर धारा 13(2) के तहत कार्रवाई शुरू की। संचालक को कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब न मिलने पर बैंक ने अंतिम कदम उठाया। बुधवार को नायब तहसीलदार जयेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व अमला, सेंट्रल बैंक के अधिकारी और पुलिस बल गुदरी चौक पहुंचा। मौके पर दोनों प्रतिष्ठानों—हरिओम ज्वेलर्स और होटल माउंटेन—को खाली कराकर सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान संचालक ने 10 दिनों का अतिरिक्त समय मांगा, लेकिन बैंक ने इसे अस्वीकार कर दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बार-बार मौके देने के बावजूद भुगतान में लापरवाही के कारण अब राजसात की कार्रवाई की जाएगी। सेंट्रल बैंक अब सील किए गए प्रतिष्ठानों की संपत्ति को राजसात कर लोन राशि की वसूली करेगा।