31जुलाई को रामानुजनगर से देवगढ़ धाम के लिए निकलेंगे हजारों कांवरिया, तैयारियां जोरों पर

31जुलाई को रामानुजनगर से देवगढ़ धाम के लिए निकलेंगे हजारों कांवरिया, तैयारियां जोरों पर

रामानुजनगर। आस्था और भक्ति का महापर्व एक बार फिर रामानुजनगर में साकार होने जा रहा है। 31 जुलाई 2025 को होने वाली पारंपरिक कांवर पदयात्रा के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। शनिवार शाम लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित बैठक में कांवरिया संघ, शिवभक्तों और समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान तय हुआ कि यात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर से शुरू होकर त्रिवेणी संगम पतरापाली होते हुए देवगढ़ धाम पहुंचेगी, जहां भगवान अर्द्धनारीश्वर शिव को जल अर्पित किया जाएगा। 

आपकों बताते चलें कि 25 साल पुरानी इस यात्रा की शुरुआत महज 11 श्रद्धालुओं से हुई थी, जो आज हजारों शिवभक्तों की आस्था का प्रतीक बन चुकी है। कांवरियों की सुविधा के लिए फल, नाश्ता, जलपान, दवाइयां और प्राथमिक चिकित्सा की मुफ्त व्यवस्था होगी। देवगढ़ धाम कांवरिया संघ और सामाजिक संगठनों ने इसकी जिम्मेदारी ली है। अनुशासन बनाए रखने के लिए स्वयंसेवक मार्ग पर तैनात रहेंगे। 

देवगढ़ धाम पहुंचने पर भव्य भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। साथ ही, भजन संध्या में स्थानीय मंडलियां भक्ति गीतों से माहौल को और भक्तिमय बनाएंगी। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अनुशासन का पालन करने, दिशा-निर्देश मानने और पहचान पत्र, दवाइयां व जरूरी सामान साथ रखने की अपील की है। तैयारियों में शिवभक्त अभी से जुट गए हैं, ताकि यह यात्रा भव्य और सफल हो।