35 ग्रामीण बने कुशल राजमिस्त्री, गांव में ही मिलेगा रोजगार,30 दिन के प्रशिक्षण ने बदली जिंदगी, अब आर्थिक विकास में निभाएंगे अहम भूमिका

35 ग्रामीण बने कुशल राजमिस्त्री, गांव में ही मिलेगा रोजगार,30 दिन के प्रशिक्षण ने बदली जिंदगी, अब आर्थिक विकास में निभाएंगे अहम भूमिका
35 ग्रामीण बने कुशल राजमिस्त्री, गांव में ही मिलेगा रोजगार,30 दिन के प्रशिक्षण ने बदली जिंदगी, अब आर्थिक विकास में निभाएंगे अहम भूमिका

अम्बिकापुर, 13 अगस्त 2025। ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और सेंट्रल बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ने कुंवरपुर ग्राम पंचायत में 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 35 ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और राजमिस्त्री के व्यावहारिक व तकनीकी कौशल हासिल किए।  

बुधवार को हुए समापन समारोह में कलेक्टर विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार, सेंट्रल बैंक के रिजनल हेड रणधीर सिंह, आरसेटी डायरेक्टर श्याम गुप्ता, जनपद पंचायत सीईओ डॉ. स्वेच्छा सिंह और जिला वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत शर्मा मौजूद रहे। कलेक्टर भोसकर ने प्रशिक्षार्थियों से उनके अनुभव जाने और कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुंवरपुर में सबसे ज्यादा आवास स्वीकृत हुए हैं। अब आप कुशल राजमिस्त्री बनकर तय समय में इन्हें पूरा करेंगे। यह प्रशिक्षण आपको गांव में ही सम्मानजनक रोजगार दिलाएगा।”  

प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि पहले वे साधारण मजदूरी करते थे, लेकिन अब नाप-जोख, ईंट चिनाई, प्लास्टरिंग और लेवलिंग जैसी तकनीकों में महारत हासिल कर चुके हैं। वे आत्मविश्वास के साथ खुद को राजमिस्त्री कह सकते हैं। समापन समारोह में सभी को निर्माण कार्य के लिए जरूरी टूल किट भी वितरित किए गए।  यह पहल न केवल ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि स्थानीय निर्माण कार्यों के जरिए गांव के आर्थिक विकास को भी गति देगी।