40 सालों से गूंज रहा फुटबॉल का जुनून, 2 अक्टूबर से ओड़गी में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता
ओड़गी।गणेश उत्सव आयोजन समिति, कालामांजन, ओड़गी के तत्वावधान में विगत 40 वर्षों से अनवरत आयोजित हो रही संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता इस बार 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। 12 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले के साथ इसका समापन होगा। ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 1985 में शुरू हुई यह प्रतियोगिता आज भी उत्साह के साथ जारी है।
आयोजन समिति की बैठक 16 अगस्त 2025 को हुई, जिसमें पुरस्कार राशि का निर्धारण किया गया। प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपये व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 40,000 रुपये व शील्ड, तृतीय पुरस्कार 30,000 रुपये और चतुर्थ पुरस्कार 20,000 रुपये रखा गया है। इसके अलावा दो टीमों के लिए 10,000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार और 7,500 रुपये का विशेष सांत्वना पुरस्कार भी निर्धारित किया गया है। कुल 8 टीमें पुरस्कृत होंगी।
प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के जिले—सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, एमसीबी आदि—की टीमें भाग ले सकती हैं। प्रवेश शुल्क 2,000 रुपये है, और कुल 16 टीमों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 है। इच्छुक टीमें संपर्क नंबर 9754808192 और 9340060242 पर संपर्क कर सकती हैं।
आयोजन समिति के संरक्षक बेन बहादुर सिंह, बाबूलाल सिंह मरापो, संजय कुमार यादव, राम गुलाब सिंह, जेठू सिंह, अध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपाध्यक्ष शिवबालकराम यादव, धर्मराज सिंह, सचिव सुरेश कुमार यादव, सह-सचिव जयप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष शुभम सिंह, सह-कोषाध्यक्ष विकेश्वर सिंह, खेल प्रभारी ओम प्रकाश सिंह और मीडिया प्रभारी मोहन राम राजवाडे सहित कई खेल प्रेमी इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।