9 माह के मासूम की निर्मम हत्या, पत्नी पर प्राणघातक हमला: सूरजपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा
सूरजपुर, 10 जून 2025।जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक 21 वर्षीय युवक शिवराम टोप्पो ने अपने ही 9 माह के मासूम बेटे की टांगी से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी और अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद भटगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में भटगांव पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना हो रही है। थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी और उनकी टीम ने न केवल आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया, बल्कि घटना में प्रयुक्त हथियार भी जप्त कर लिया। वहीं दूसरी तरफ इस घटना ने चंदरपुर सहित आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग मासूम की हत्या और महिला पर हमले से स्तब्ध हैं। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। बहरहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि वारदात के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके। यह घटना समाज के लिए एक गंभीर सवाल खड़ा करती है कि आखिर पारिवारिक रिश्तों में ऐसी हिंसा की नौबत क्यों आ रही है।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, 9 जून 2025 को सुबह करीब 5 बजे चंदरपुर निवासी राजसाय बखला ने भटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। राजसाय ने बताया कि उसका भतीजा शिवराम टोप्पो ने अपनी पत्नी के चेहरे पर दोनों तरफ और 9 माह के बेटे पर टांगी से ताबड़तोड़ प्रहार किए। गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को तत्काल जिला अस्पताल सूरजपुर ले जाया गया, जहां मासूम ने दम तोड़ दिया। पत्नी का इलाज अभी भी जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर धारा 103(1), 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर आईपीएस श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने इस जघन्य अपराध के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एसएसपी के निर्देश पर भटगांव थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और डीएसपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चंदरपुर गांव में दबिश दी। कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी शिवराम टोप्पो को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान शिवराम ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने टांगी से अपने बेटे की हत्या और पत्नी पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल टांगी भी बरामद कर ली।
आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
आरोपी शिवराम टोप्पो (21), चंदरपुर का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को इस जघन्य अपराध की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।