GST कटौती से जनता की जेब हुई हल्की: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर में ग्राहकों से की दिल खोलकर बात
दुकानों में चिपकाए जागरूकता स्टीकर, छोटे व्यापारियों ने कहा- बिक्री में आया उछाल; मोदी सरकार की पहल से रोजमर्रा सामान हुआ सस्ता
सूरजपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर की सड़कों पर उतरकर आम लोगों की नब्ज टटोली। विभिन्न दुकानों का दौरा कर उन्होंने ग्राहकों से सीधे रूबरू होकर GST में कटौती के फायदे गिनाए। मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की इस क्रांतिकारी पहल से जनता की जेब पर बोझ कम हुआ है, और अब दैनिक जरूरतों का सामान पहले से ज्यादा किफायती हो गया है।मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जोर देकर कहा, 'केंद्र की मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार हमेशा आम आदमी के हितों को सबसे ऊपर रखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों और मध्यम वर्ग की मुश्किलों को समझते हुए रोजमर्रा की चीजों पर GST में भारी छूट दी है। इससे न सिर्फ घरेलू बजट संभलेगा, बल्कि छोटे दुकानदारों की कमाई भी बढ़ेगी।' उन्होंने बताया कि यह कदम गरीबों, मध्यम वर्ग परिवारों और छोटे कारोबारियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।दौरे के दौरान ग्राहकों ने मंत्री से खुलकर अपनी खुशी जाहिर की। एक ग्राहक ने मुस्कुराते हुए कहा, 'अब बाजार में चीजें सस्ती हो गई हैं। परिवार की जरूरतें पूरी करने में आसानी हो रही है, पहले जहां जेब ढीली पड़ती थी, अब बचत हो रही है।' वहीं, छोटे व्यापारियों ने उत्साह से बताया कि GST कटौती से ग्राहक ज्यादा आ रहे हैं, और बिक्री में साफ उछाल नजर आ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि इससे बाजार में रौनक लौट आई है।जागरूकता फैलाने के लिए मंत्री ने दुकानों में खास स्टीकर चिपकवाए, जिनमें GST छूट के लाभ आसान भाषा में बताए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी इस बारे में बताएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग फायदा उठा सकें। इस मौके पर विधायक भुलन सिंह मरावी समेत कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।यह दौरा न सिर्फ GST कटौती की सफलता को दर्शाता है, बल्कि सरकार की जन-केंद्रित नीतियों की झलक भी दिखाता है।