अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, स्वच्छता अभियान ने बदली चौक की सूरत

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, स्वच्छता अभियान ने बदली चौक की सूरत

सूरजपुर, 13 अगस्त 2025। ग्राम पंचायत भैयाथान के मुख्य चौक में  प्रशासन ने कलेक्टर  एस. जयवर्धन के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ  विजेन्द्र सिंह पाटले के मार्गदर्शन में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 08 दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया, जिससे चौक का स्वरूप खुला और व्यवस्थित हुआ।साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत चौक क्षेत्र में फैले कचरे को हटाकर व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। दुकानदारों को कचरा डस्टबिन में डालने की सलाह दी गई। स्वच्छताग्राही दीदियों द्वारा अब नियमित रूप से कचरा एकत्रित कर शुल्क के आधार पर उसका निपटान किया जाएगा। इस अभियान ने न केवल क्षेत्र को स्वच्छ बनाया, बल्कि व्यवस्थित और सुंदर भैयाथान की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया।