अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, करीब 58.32 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
आरपीएफ और गांधीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 43,224 रुपये की शराब, मोबाइल और रेल टिकट बरामद
अम्बिकापुर, 08 जुलाई 2025। नशे के काले कारोबार पर नकेल कसते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और गांधीनगर थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर अवैध शराब तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 58.32 लीटर अंग्रेजी शराब, दो मोबाइल फोन और एक रेल टिकट जब्त किया गया। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 43,224 रुपये है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार आरपीएफ अम्बिकापुर की खुफिया सूचना पर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों की जांच के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया। तलाशी में उनके पास एक ट्रॉली बैग और तीन कपड़े के थैलों में 300 बोतल गोल्डन गोवा व्हिस्की (180 मिली प्रति बोतल) और 24 बोतल मैकडॉवेल व्हिस्की (180 मिली प्रति बोतल) बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान वीर गुप्ता (25 वर्ष, निवासी महुआपारा, फूंदुलडिहारी, थाना गांधीनगर) और बादल कुजूर (26 वर्ष, निवासी आरागाही, थाना रामानुजगंज, जिला बलरामपुर, हाल पता चांदनी ब्यूटी पार्लर के पास, गांधीनगर) के रूप में बताई।बहरहाल इस कार्यवाही की जानकारी सार्वजनिक होने पर जनचर्चाओ में यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती का प्रतीक बताया जा रहा है साथ ही साथ स्थानीय लोगों ने इस संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र में नशे के कारोबार पर करारा प्रहार बताया है।
कोई वैध दस्तावेज नहीं, तस्करी का खुलासा
आरोपियों के पास शराब के परिवहन या बिक्री का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला। मौके पर पंचनामा तैयार कर सामग्री जब्त की गई, और गांधीनगर थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 383/25 दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से मामले की गहन जांच शुरू हो गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से लाई गई और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है।
थाना प्रभारी की अगुवाई में कार्रवाई
गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने यह सफलता प्राप्त किया है। इसमें सहायक उपनिरीक्षक विपिन तिवारी, आरक्षक घनश्याम देवांगन और सुरेश तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।