अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की कार्रवाई, तीन पिकअप वाहन जब्त

अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की कार्रवाई, तीन पिकअप वाहन जब्त
अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की कार्रवाई, तीन पिकअप वाहन जब्त

बलरामपुर।खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी को सुचारू बनाने और अवैध परिवहन रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है।जिले की सीमा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड से लगी होने के कारण अवैध धान परिवहन की आशंका को देखते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को विशेष निगरानी के आदेश दिए गए हैं। अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।इसी क्रम में रामचंद्रपुर विकासखंड में रात्रि गश्त के दौरान राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम चुनापाथर के रास्ते उत्तर प्रदेश से आ रही तीन पिकअप वाहनों को रोका। जांच में वाहनों में 194 बोरी धान लोड पाया गया, लेकिन कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (रामानुजगंज) आनंद नेताम ने बताया कि आवश्यक कागजात न होने पर तीनों वाहनों को जब्त कर पुलिस चौकी डिंडो की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी की तैयारी को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष टीमें गठित कर निरंतर जांच की जा रही है।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।