अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक गिरफ्तार
सूरजपुर, 23 जुलाई 2025। अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए सूरजपुर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है। थाना चंदौरा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर घाट पेंडारी स्थित कावेरी ढाबे पर छापा मारकर 55 वर्षीय देवनारायण यादव को 12 पाव अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत 2,390 रुपये और बिक्री से प्राप्त 1,000 रुपये नकद भी बरामद किए गए। डीआईजी व एसएसपी आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके के मार्गदर्शन में की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चंदौरा मनोज सिंह, एएसआई नील कुसुम बेक, सुनील भारती, प्रधान आरक्षक शैलेश सिंह, आरक्षक रविंद्र जायसवाल और सूरज पाटिल की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि अवैध कारोबार के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।