असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर, सुरक्षा व्यवस्था होगी हाईटेक कलेक्टर व एसपी की संयुक्त बैठक में तय हुई रणनीति, हर स्थिति से निपटने प्रशासन तैयार

असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर, सुरक्षा व्यवस्था होगी हाईटेक कलेक्टर व एसपी की संयुक्त बैठक में तय हुई रणनीति, हर स्थिति से निपटने प्रशासन तैयार

सूरजपुर, 05 मई 2025। जिले में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर की संयुक्त अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों की जानकारी पर तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार रहे और आवश्यकतानुसार त्वरित निर्णय लें। कुलमिलाकर प्रशासन की इस बैठक से साफ है कि सूरजपुर में कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बहरहाल बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कंवर, श्री संजय मरकाम, सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

सड़क सुरक्षा पर भी हुई चर्चा

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई गई। कलेक्टर ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

सुरक्षा व्यवस्था होगी हाईटेक

कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने हेतु सर्विलांस सिस्टम को अपग्रेड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जाए और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जाए।