अस्पताल कर्मियों व पुलिस आरक्षक पर हमला, लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर। जिला अस्पताल में शराब के नशे में धुत चार आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक, स्टाफ नर्स और वार्ड ब्वॉय के साथ गाली-गलौज, मारपीट और लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार बीती 10 अगस्त 2025 की रात 11 बजे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्रेसर पंकज ठाकुर ने पुलिस सहायता केंद्र को सूचना दी कि मरीज राम घासी के साथ आए एक व्यक्ति ने शराब के नशे में स्टाफ नर्स और वार्ड ब्वॉय के साथ अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज शुरू कर दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस आरक्षक ने आरोपी दिलसाय सोनवानी को समझाइश देकर घर भेज दिया। लेकिन, कुछ देर बाद दिलसाय अपने साथियों राम सोनवानी, सुखसेन सोनवानी और अमसिया सोनवानी के साथ लौटा और अस्पताल परिसर में फिर से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब आरक्षक ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने डंडों और हाथ-मुक्कों से आरक्षक पर हमला कर दिया। इस दौरान आरक्षक का मोबाइल फोन छीन लिया गया। हंगामे की आवाज सुनकर पहुंचे गार्ड महेश सिंह के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और मौके से फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई: घटना की सूचना मिलते ही थाना बलरामपुर की पेट्रोलिंग पार्टी ने मौके पर पहुंचकर घायल आरक्षक और गार्ड का प्राथमिक उपचार कराया। आरक्षक की शिकायत पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 110/2025 के तहत धारा 309(6), 296, 351(3), 115, 221, 121(1), 132, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चारों आरोपियों—दिलसाय सोनवानी (26), राम सोनवानी (46), सुखसेन सोनवानी (19) और अमसिया सोनवानी, निवासी ग्राम ओबरी—को 12 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अपराध कबूल किया और घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया।
न्यायिक कार्रवाई: सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय बलरामपुर के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने साफ किया कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस की चेतावनी: बलरामपुर पुलिस ने कहा, “शासकीय कार्य में बाधा और हिंसक अपराध करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।”