अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट से तांबे के पाइप चोरी के दो चोर गिरफ्तार

अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट से तांबे के पाइप चोरी के दो चोर गिरफ्तार

अम्बिकापुर। थाना मणीपुर पुलिस की तत्परता से दो  चोरी के मामलों का पर्दाफाश हो गया। अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट से चुराए गए कुल 53 फीट तांबे के पाइप की चोरी के आरोपी बादल कुशवाहा और शनी सोनी को मुखबिर की सूचना पर मौके से धर दबोचा गया। आरोपियों के निशानदेही पर छिपाकर रखा तांबा पाइप बरामद कर लिया गया, जबकि पहले चोरी का माल 1200 रुपये में बेच चुके थे। पहले मामले में 8 नवंबर को चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट से 28 फीट तांबे का पाइप गायब होने की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 307/25 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस दर्ज हुई। दूसरे मामले में 15 नवंबर को 25 फीट पाइप चोरी की शिकायत पर क्रमांक 314/25 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने प्रार्थी-गवाहों के बयान दर्ज कर घटनास्थल का मुआयना किया और सतत प्रयासों से मुखबिर के जरिए सुराग हाथ लगा।सूचना मिली कि संदिग्ध बादल कुशवाहा (23 वर्ष, पिता मंगल कुशवाहा, निवासी बड़ी बाजार चिरमिरी, वर्तमान अटल आवास बाबूपारा) और शनी सोनी (20 वर्ष, पिता स्व. संतोष सोनी, निवासी बस स्टैंड काली मंदिर मनेन्द्रगढ़, वर्तमान जोड़ा तालाब विमल का किराये का मकान) तांबा पाइप बेचने घूम रहे हैं। तुरंत दबिश देकर दोनों को पकड़ा गया। सख्त पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों प्लास्टिक कचरा बीनते वक्त प्लांट में पाइप देखकर चोरी कर ले गए। पहले 28 फीट पाइप को तोड़कर 1200 रुपये में बेच दिया और रकम आपस में बांट ली। दूसरे पाइप को छोटे टुकड़ों में काटकर बोरी में भर बस स्टैंड के पीछे झाड़ियों में छिपा दिया था।आरोपियों के निशानदेही पर 25 फीट पाइप जब्त कर लिया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रामचंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक विजय रवि, आरक्षक उमाशंकर साहू, अनिल सिंह, रामाशंकर यादव और साइबर सेल से प्रधान आरक्षक विकास सिन्हा व आरक्षक मनीष सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई।